गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में सीबीआई ने पूर्व रेलवे अधिकारी पीके गोयल के घर छापा मारा. पीके गोयल को आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता है.
खबर के अनुसार 9 बजे सीबीआई की टीम पीके यादव के घर पहुंची. जहां सीबीआई ने करीब 6 घंटे जांच की. इतना ही नहीं जांच के बाद सीबीआई पीके गोयल को अपने साथ भी ले गई.
वहीं छापेमारी के दौरान पीके गोयल ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया है और वो बहुत पहले ही रिटायर्ड हो चुके हैं.
बता दें राजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के सभी ठिकानों पर सीबीआई की छापोमारी जारी है. पूर्व रेलवे अधिकारी पीके गोयल के घर भी छापमारी इसी कड़ी में की गई है.