Bihar LRC Recruitment 2019: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने 6875 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.lrc.bih.nic.in पर अवेदन करने होंगे. वेतन 59,000 रुपये तक तय किया गया है.
पटना. Bihar LRC Recruitment 2019: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ये वैकेंसी 6875 पदों पर हैं. इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.lrc.bih.nic.in पर दी गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रीया शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2019 रखी गई है. चुने गए उम्मीदवारों को स्पेशल सर्वे ऑफिस, असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर, स्पेशल कर्वे क्लर्क और एमिन के पदों पर नियुक्त किया जाएगा. इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को एक परीक्षा में उत्तर्णी होना होगा.
परीक्षा के लिए अभी तारीख पर निर्णय नहीं लिया गया है. कुल 6875 पदों पर वैकेंसी निकली है. स्पेशल सर्वे एमिन पद के लिए 4950, एमिन पद के लिए 550, स्पेशल सर्वे असिस्टेंट सेटेलमेंट ऑफिसर पद के लिए 275, स्पेशल सर्वे कानूनगो के लिए 550 और स्पेशल सर्वे क्लर्क पद के लिए 550 वैकेंसी हैं. उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और सभी पद के लिए अलग-अलग अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है.
Bihar LRC Recruitment 2019: कैसें करें आवेदन
– आधिकारिक वेबसाइट www.lrc.bih.nic.in पर जाएं.
– होम पेज पर बिहार स्पेशल सर्वे ऑफिसर रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा.
– जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना है उसके लिंक पर क्लिक करें.
– रजिस्टर करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
– आवेदन पत्र भरकर सब्मिट पर क्लिक करें.
– रजिस्टर्ड आईडी से लॉग इन करें.
– फॉर्म भरें.
– दस्तावेज अपलोड करें.
Bihar LRC Recruitment 2019: वेतन- उम्मीदवारों को प्रति माह वेतन इस प्रकार मिलेगा:
– स्पेशल सर्वे एमिन पद के उम्मीदवार को 31,000 रुपये
– एमिन पद के उम्मीदवार को 22,000 रुपये
– स्पेशल सर्वे सेटलमेंट असिस्टेंट ऑफिसर पद के उम्मीदवार को 59,000 रुपये
– स्पेशल सर्वे कानूनगो पद के उम्मीदवार को 36,000 रुपये
– स्पेशल सर्वे क्लर्क पद के उम्मीदवार को 25,000 रुपये