बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र और 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी के घर एक बार फिर से किलकारियां गुंजने वाली हैं. दोनों नाना-नानी बनने वाले हैं. दरअसल, हेमा मालिनी की 'धूम' मचाने वाली बेटी ईशा देओल मां बनने वाली हैं.
मुंबई: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र और ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी के घर एक बार फिर से किलकारियां गुंजने वाली हैं. दोनों नाना-नानी बनने वाले हैं. दरअसल, हेमा मालिनी की ‘धूम’ मचाने वाली बेटी ईशा देओल मां बनने वाली हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ईशा देओल और उनके बिजनेसमेन पति भरत तख्तानी जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं. ईशा देओल शादी पहली बार मां बनने वाली हैं. हालांकि अभी इस बात की अभी हेमी मालिनी और ईशा देओल की फैमिली की ओर से नहीं की गई है.
ईशा देओल पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में चल रही हैं. अक्सर ही उनकी बेबी बंप दिखाते फोटो आती रहती है. अब खबर है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और अपने बेबी बंप के साथ पहली तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में उन्होंने छोटा सा प्रैम पकड़ा हुआ है जो बहुत ही क्यूट है.
ईशा ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ईशा की फोटो री-पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर उनका स्वागत किया है. उन्होंने लिखा, ‘फोटोज की दुनिया में आपका स्वागत है ईशा देओल.
Mob Lynching के विरोध में स्वारा भास्कर की पहल, पीएम मोदी से की सख्त एक्शन की मांग
‘साल 2012 में ईशा ने अपने दोस्त भरत तख्तानी से शादी की थी. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेंद्र नाना नानी बनने वाले हैं इससे पहले आहना भी बेटे को जन्म दे चुकीं हैं. ईशा के आने वाले बच्चे को लेकर उनके पूरे परिवार सहित फैंस भी बेहद उत्साहित हैं.
जब मुंबई एयरपोर्ट पर ही Oops मोमेंट का शिकार हो गईं सोनम कपूर