ओडिशा : ओडिशा से एक ऐसी घटना सामने आई, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस देश में अभी भी लोगों को अपनी इच्छा से मत का प्रयोग करने का अधिकार नहीं है. 21वीं सदी में भी हमारे समाज में बाहुबली नेताओं को वोट न देने पर ऐसे-ऐसे दंड दिये जाते हैं, जिसके बारे में सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
दरअसल, ओडिशा के बड़ाकेड़ा गांव में सरपंच चुनाव में एक विशेष उम्मीदवार को वोट न देने के बदले एक शख्स को ऐसी सजा सुनाई गई है, जिसे जानकर आप जरा भी विश्वास नहीं करेंगे कि हम 21वीं सदी के डिजिटल युग में रह रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बड़ाकेरा गांव में सरपंच के चुनाव में एक शख्स की पत्नी ने खास उम्मीदवार को वोट नहीं दिया, जिसके कारण उस महिला के पति को पूरे गांव में घूम कर ढपली बजाने की सजा मिली.
पीड़ित पति की मानें, तो मेरी पत्नी ने उन्हें वोट नहीं दिया इसलिए मुझसे 50,000 रुपये देने को कहा गया. जब मैंने इतने अधिक पैसे देने में असमर्थता जाहिर की तो उन्होंने मुझे 13 गांवों में ढपली बजाने की सजा मिली.
एएनआई ने जो तस्वीर ट्वीट की है, उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये शख्स साइकिल पर बैठा है और उसके हाथ में ढपली है.