Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mob Lynching के विरोध में स्वारा भास्कर की पहल, पीएम मोदी से की सख्त एक्शन की मांग

Mob Lynching के विरोध में स्वारा भास्कर की पहल, पीएम मोदी से की सख्त एक्शन की मांग

पूरे देश में आजकल एक ही मुद्दा गरमाया हुआ है, जिससे हर एक व्यक्ति परेशान वह है mob lynching. ये किसी एक व्यक्ति की प्रॉब्लम नहीं है, ये कभी भी किसी के भी साथ हो सकता है. एक अलग तरह का डर जो सबको सता रहा है कि किसी दिन आप भीड़ का शिकार न हो जाए.

Advertisement
  • July 7, 2017 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: पूरे देश में आजकल एक ही मुद्दा गरमाया हुआ है, जिससे हर एक व्यक्ति परेशान वह है mob lynching. ये किसी एक व्यक्ति की प्रॉब्लम नहीं है, ये कभी भी किसी के भी साथ हो सकता है. एक अलग तरह का डर जो सबको सता रहा है कि किसी दिन आप भीड़ का शिकार न हो जाए.

Respected PM @narendramodi @PMOIndia This needs your attention & action sir! We look 2 the elected leader of #India https://t.co/KZQCYLBcQ7

कुछ दिन पहले जुनैद की हत्या उसके बाद सोशल मीडिया पर एक्टर-एक्ट्रेस को ट्रोल कर देना. इस चिंता से बॉलिवुड भी अछूता नहीं है. इसी सिलसिले में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक ऑनलाइन पिटिशन शुरू की है. इस पिटिशन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्थिति से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने का अनुरोध किया है. उन्होंने सरकार से लोगों को हेट क्राइम्स से बचाने के लिए बेहतर कानून लाने की भी मांग की है.

अपनी पिटिशन में ‘रांझणा’ फेम ऐक्ट्रेस ने कहा है, ’16 साल के जुनैद ने अपने भाई की गोद में रेलवे प्लेटफॉर्म पर दम तोड़ दिया.. उसे पीटकर और चाकू मारकर भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया. उसे बीफ-ईटर और देशद्रोही कहा गया.

OMG: तैमूर की नजर उतारने के लिए करीना ने किन्नर को दिए इतने पैसे

जितनी बार मैं ऐसे मामलों के बारे में सुनती हूं, मेरा सिर शर्म से झुक जाता है.’ वह आगे लिखती हैं, ‘मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व है. मुझे लगता है कि हमारे देश की ताकत हमारी विविधता में है. हम सभी संस्कृतियों, धर्मों और भाषाओं को अपनाते हैं. लेकिन हाल की घटनाओं के बाद मुझे डर है कि हमारी राष्ट्रीय पहचान खतरे में है.’

जब मुंबई एयरपोर्ट पर ही Oops मोमेंट का शिकार हो गईं सोनम कपूर

उन्होंने इसके लिए मानव सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग की है. स्वरा का कहना है कि भीड़ द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिए जाने को गैर-जमानती अपराध घोषित किया जाना चाहिए. इसके लिए कड़ी सजा भी होनी चाहिए. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी होना चाहिए. गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों को कड़ी सजा दिए जाने और ऐसे गुटों को बैन किए जाने की भी मांग स्वरा ने की है.

 

Tags

Advertisement