अंबाला. हरियाणा में एक बस और ट्रक की टक्कर में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच लेक्चरर समेत दो विद्यार्थियों की मौत हो गई. हरियाणा की राजधानी से 55 किलोमीटर दूर अंबाला जिले में साहा-शहजादपुर मार्ग पर हुई. इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से अधिकांश स्टूडेंट हैं. सभी पीड़ित जिले […]
अंबाला. हरियाणा में एक बस और ट्रक की टक्कर में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच लेक्चरर समेत दो विद्यार्थियों की मौत हो गई. हरियाणा की राजधानी से 55 किलोमीटर दूर अंबाला जिले में साहा-शहजादपुर मार्ग पर हुई. इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से अधिकांश स्टूडेंट हैं. सभी पीड़ित जिले में स्थित एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्र हैं.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में लगभग 30 व्यक्ति सवार थे. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने पीड़िता का हाल जाना. इनमें से गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों को चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च भेज दिया गया है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया.
IANS