Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादी की दूसरी सालगिरह पर शाहिद ने शेयर की अब तक की सबसे हॉट तस्वीर

शादी की दूसरी सालगिरह पर शाहिद ने शेयर की अब तक की सबसे हॉट तस्वीर

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को आज 2 साल पूरे हो गए हैं. आज के दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल क्या कर रहे हैं अभी इसकी जानकारी नहीं हैं लेकिन इस खास मौके पर शाहिद ने अपनी अबतक की सबसे हॉट फोटो शेयर की है.

Advertisement
  • July 7, 2017 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को आज 2 साल पूरे हो गए हैं. आज के दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल क्या कर रहे हैं अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस खास मौके पर शाहिद ने अपनी अबतक की सबसे हॉट फोटो शेयर की है.

बता दें कि दो साल पहले शाहिद ने इसी दिन मीरा से शादी कर लाखों लड़कियों का दिल तोड़ दिया था. मीरा शाहिद से करीब 13 साल छोटी हैं. दिल्ली की रहने वाली मीरा से शाहिद ने अरेंज मैरिज की थी. अब दोनों की एक बेटी मीशा भी है.

शाहिद और मीरा की शादी पहले गुरुद्वारे में हुई थी. इस दौरान मीरा ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था. मीरा इस शादी के जोड़े में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही थीं. वहीं शाहिद ने व्हाइट कलर की शेरवानी के साथ पिंक कलर की पगड़ी लगाई हुई थी. ये एक पर्फेक्ट कपल बनकर सामने आया है.

शाहिद ने एक नॉन पॉपुलर लड़की से शादी कर हर किसी को चौंका दिया था. मीरा रातों-रात फेमस हो गई थीं. पूरा मीडिया शाहिद की पत्नी के बारे में जानना चाहता था. धीरे-धीरे शाहिद और मीरा ने खुद ही मीडिया के सामने आना शुरू किया और अपने रिलेशन के बारे में बताया.

शाहिद शादी से पहले कई एक्ट्रेस के साथ रिलेशन में रहे. लेकिन हर रिलेशन में शाहिद फेल ही हुए. फिर वो मीरा से मिले और परिवार वालों की मर्जी से शादी की. अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी के वक्त मीरा प्रेग्नेंट थीं. उस दौरान शाहिद ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. वो अपना सारा टाइम मीरा को देते थे.

MOM Movie Review: मातृ और मॉम शब्दों जितना ही फर्क है दोनों फिल्मों में

मीरा ने हमेशा खुद को लाइम लाइट से दूर रखा. मीशा के जन्म के बाद वो अक्सर शाहिद के साथ नजर आने लगीं. सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ये कपल एक्टिव है और समय-समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करता रहता है.

संजय निरुपम ने की ‘इंदु सरकार’ दिखाने की मांग, भंडारकर बोले- रिलीज से पहले नहीं दिखाऊंगा

मीडिया के सामने भी दोनों अपने प्यार का इजहार एक-दूसरे से करते रहते हैं. अब तो शाहिद और मीरा जिम से लेकर डिनर तक में साथ-साथ नजर आते हैं. मीरा कैमरा के सामने भी काफी कॉन्फिडेंट रहती हैं. साथ ही मीशा भी अब कैमरा फेस करना सीख रही है. शाहिद और मीरा एक हैप्पी कपल हैं. हाल ही में मीरा ने बच्चों की डाइट पर लिखी एक बुक लॉन्च की थी। इसमें वो अपने देवर ईशान खट्टर के साथ नजर आई ‌थीं.

Tags

Advertisement