गुजरात में किसानों की कर्जमाफी की मांग जोर पकड़ने लगी है. अहमदाबाद में ठाकोर सेना ने किसान संगठनों के साथ मिलकर कर्जमाफी की मांग लेकर पदयात्रा निकाली है.
अहमदाबाद : गुजरात में किसानों की कर्जमाफी की मांग जोर पकड़ने लगी है. अहमदाबाद में ठाकोर सेना ने किसान संगठनों के साथ मिलकर कर्जमाफी की मांग लेकर पदयात्रा निकाली है.
प्रशासन ने इस पदयात्रा की इजाजत नहीं दी थी. ऐसे में गांधी आश्रम से निकली इस पद यात्रा को आरटीओ सर्किल पर रोक दिया गया और आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इससे पहले बुधवार को कर्जमाफी की मांग करते हुए किसानों ने अहमदाबाद की सड़कों पर हजारों लीटर दूध भी बहा दिया था. बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई भी छत्रिय ठाकोर सेना के अल्पेश ठाकोर ने ही की थी.
गुजरात में कर्जमाफी को लेकर उग्र हुए किसान, सड़कों पर बहाया हजारों लीटर दूध
ठाकोर ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि आगे आने वाले दिनों में किसान दूध डेयरी में दूध भरवाना बंद करेंगे और ऐसे विरोध प्रदर्शन भी करेंगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने की स्थानीय पी आई ने कोशिश की, लेकिन कुछ असर नहीं हुआ.
वहीं राजस्थान के कोटा में एक किसान ने घर के बाहर बने बाड़े में फांसी लगाकर जान दे दी है. हालांकि अभी तक किसान की खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई.