नई दिल्ली : यूजर्स को नए-नए फीचर्स देने और उन्हें अपडेट रखने के लिए स्नैपचैट काम करती रहती है, हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर पर विवाद शुरू हो गया है. इस नए फीचर की मदद से अब आप अपने किसी भी दोस्त की लोकेशन और गतिविधी को ट्रैक कर सकते हैं.
स्नैप मैप आपकी लोकेशन, ट्रैवल स्पीड और फोन यूजेज को ट्रैक कर आपको ये पता लगाकर देगा कि आप कहां हैं और क्या कर रहे हैं. इसी महत्वपूर्ण जानकारी को एप आपके दोस्तों के साथ इंटरैक्टिव मैप पर शेयर करता है. जैसे ही आपके स्मार्टफोन का कैमरा ओपन होगा वैसे ही दिखने लगेगा कि आपका कहां पर है.
पिछले काफी दिनों से फेसबुक पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें माता-पिता से ये अपील की जा रही है कि वह अपने बच्चों को लोकेशन शेयर करने से रोके ताकि वह सुरक्षित रह सकें.