नई दिल्ली: मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस सोनिका चौहान की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, अब पुलिस ने इस मामले में एक्टर विक्रम चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है.
खबर के अनुसार कोलकाता पुलिस ने विक्रम चटर्जी को गुरुवार देर रात एक मॉल के बाहर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने विक्रम को गैर-इरादतन हत्या और रस ड्राइविंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
बता दें कि इस साल 29 अप्रैल को कोलकाता में रासबिहारी एवेन्यू के पास हुए सड़क हादसे में सोनिका चौहान की मौत हो गई थी. इस दौरान सोनिका के साथ कार में विक्रम चटर्जी भी मौजूद थे और वही कार भी चला रहे थे.
हादसे में विक्रम को मामूली चोटें आई थी, जिसके कुछ ही देर बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी. हालांकि बाद में दर्द की बात कहकर दोबारा भर्ती हुए थे. इसके बाद विक्रम चटर्जी पर लापरवाही और तेज रफ्तार से कार चलाने का आरोप था.