DU Admission 2017: तीसरी कटऑफ लिस्ट हुई जारी,अब भी छात्रों के पास है एडमिशन लेने का मौका

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कल स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में एडमिशन की तीसरी कटऑफ लिस्ट को देर रात जारी किया. अब भी छात्रों के पास दाखिला लेने का मौका है.

Advertisement
DU Admission 2017: तीसरी कटऑफ लिस्ट हुई जारी,अब भी छात्रों के पास है एडमिशन लेने का मौका

Admin

  • July 7, 2017 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कल स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में एडमिशन की तीसरी कटऑफ लिस्ट को देर रात जारी किया. अब भी छात्रों के पास दाखिला लेने का मौका है. इस लिस्ट में तीन फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. दूसरी कटऑफ लिस्ट के मुकाबले ज्यादातर पाठ्यक्रमों में 0.25-1.5 फीसदी की गिरावट आई है लेकिन फिर भी ज्यादातर कॉलेजों की कटऑफ 90 % से ज्यादा है.
 
एसआरसीसी, मिरांडा, हिंदू और एलएसआर कॉलेज में कुछ कोर्स में जनरल कैटिगरी के लिए सीटें भर चुकी हैं. एसआरसीसी में सामान्य उम्मीदवारों के लिए बीकॉमएम (ऑनर्स) और इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) दोनों के प्रवेश हो चुके हैं. हालांकि, अब भी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और विकलांग लोगों के लिए बीकॉमएम (ऑनर्स) के दाखिले चल रहे हैं जबकि अर्थशास्त्र (ऑनर्स) ओबीसी और एसटी उम्मीदवारों के लिए ओपन हैं.
 
 
हिंदू कॉलेज में 18 में से 11 पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया बंद हो गई है, हालांकि छात्रों द्वारा प्रवेश की वापसी के कारण तीसरी कटऑफ लिस्ट में Statistics (ऑनर्स) में अभी भी कुछ सीटें हैं जिनकी कटौती 96.5% है. अर्थशास्त्र (ऑनर्स) और गणित (ऑनर्स) खुले हैं लेकिन इसकी कटऑफ 97.25% और 96.75% है. एलएसआर में अधिकांश पाठ्यक्रमों में प्रवेश बंद कर दिए गए हैं लेकिन अर्थशास्त्र (ऑनर्स) जिसकी कटऑफ 97.5% है इसमें अब भी दाखिला लिया जा सकता है.
 
अब भी सीटों रिक्त होने की वजह से एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने विभिन्न विषयों के लिए कटऑफ में 1-3% की कमी आई है. पंजाबी (ऑनर्स) के लिए 23.75 प्रतिशत अंकों और हिंदी (ऑनर्स) के लिए 10.75 प्रतिशत अंकों की गिरावट आई है.
 

Tags

Advertisement