Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय फुटबॉल टीम ने लगाई लंबी छलांग, दो दशक बाद हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

भारतीय फुटबॉल टीम ने लगाई लंबी छलांग, दो दशक बाद हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को फीफा में लंबी छंलाग लगाई है. साथ ही टीम ने एक कैलेण्डर वर्ष में अपनी सबसे उच्च फीफा रैंकिंग हासिल कर ली है.

Advertisement
  • July 6, 2017 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को फीफा में लंबी छंलाग लगाई है. साथ ही टीम ने एक कैलेण्डर वर्ष में अपनी सबसे उच्च फीफा रैंकिंग हासिल कर ली है.
 
भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने फीफा रैंकिंग में 100 पायदान की लंबी छंलाग लगाते हुए 96वां स्थान हासिल किया है. हालांकि भारत की सबसे उच्च रैंकिंग 94 की रही है. यह रैंकिंग टीम ने 1996 में हासिल की थी. अब पिछले 20 सालों में टीम ने सर्वोच्च रैंकिंग और ऑवरऑल दूसरी बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. वहीं ब्राजील और अर्जेन्टीना को पछाड़ते हुए जर्मनी टॉप रैंक पर पहुंच गई है.
 
नहीं गिरने दी रैंकिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक मई में फीफा रैंकिंग के टॉप 100 देशों की सूची में शामिल होने वाली भारतीय टीम ने मई में एक भी मैच नहीं खेला. जिसके बाद भी टीम ने रैंकिंग गिरने नहीं दी. नेपाल और किर्गीज रिपब्लिक के खिलाफ हुए दो अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने स्तर बनाए रखा.
 
 
बड़ा कदम
टीम की इस उपलब्धि को लेकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ा कदम है. 2 साल पहले जो टीम 173वें पायदान पर थी वो अब अपनी दूसरी सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग पर पहुंच गई है. इस बढ़ोतरी से भारतीय फुटबॉल की काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
 
बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम का कोई अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं है. सितम्बर में मकाऊ में टीम एशियन कप क्वालीफायर्स मैच खेलेगी. 

Tags

Advertisement