पिछले 3 दिनों से स्कूल में नहीं आई बिजली, गर्मी में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

एक तरफ जहां सरकार शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे करती हैं वहीं दूसरी ओर जमीनी हालात सरकार की पोल खोल रही है. गर्मी के इस मौसम में जहां पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में इस स्कूल की बिजली कटी हुई है.

Advertisement
पिछले 3 दिनों से स्कूल में नहीं आई बिजली, गर्मी में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

Admin

  • July 6, 2017 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हनुमानगढ़: एक तरफ जहां सरकार शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे करती हैं वहीं दूसरी ओर जमीनी हालात सरकार की पोल खोल रही है. गर्मी के इस मौसम में जहां पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में इस स्कूल की बिजली कटी हुई है.
 
पिछले तीन दिनों से इस स्कूल की बिजली कटी हुई है जिस कारण बच्चे गर्मी में बेहाल हो गए हैं, बच्चे गर्मी में पढ़ने को मजबूर हो गए हैं. बच्चों एक हाथ से पुस्तक पकड़े तो दूसरी हाथ में दूसरी पुस्तक से हवा करते हुए नजर आ रहे हैं. 
 
 
इस मामले में जब स्कूल टीचर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल स्कूल के मीटर का रिचार्ज करवाने के लिए गए हुए हैं और बिजली थोड़ी देर में आ जाएगी. पहले स्कूल को मीटर का रिचार्ज कराना होता है और फिर शिक्षा विभाग को बिल भेजकर पास करवाना होता है, प्रशासनिक लापरवाही के चलते बच्चों को इस चिलचिलाती गर्मी में बेहाल होना पड़ रहा है.

Tags

Advertisement