बीजिंग: पहले अमेरिका और अब इजरायल से भारत के बढ़ते संबंधों से चीन बौखलाया हुआ है. यही वजह है कि चीन अरुणाचल बार्डर पर तनाव पैदा कर भारत को परेशान करने की कोशिश कर रहा है वहीं दूसरी तरफ चीनी विदेश मंत्रालय लगातार भारत को चेतावनी दे रहा है.
इस बीच चीनी मीडिया के हलावे से खबर आई है कि जर्मनी में होने वाली जी-20 देशों की होने वाली बैठक में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात नहीं होगी.
चीन के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक बातचीत के लिए माहौल अनुकूल नहीं है. चीन के अडियल रुख को देखते हुए माना जा रहा है कि भारत भी द्विपक्षीय बातचीत की कोई पहल नहीं करेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि जर्मनी के हेमबर्ग में होने वाली जी-20 देशों की बैठक में पीएम मोदी और शी जिनपिंग एक दूसरे को नजरअंदाज करेंगे.