PM Narendra Modi In Noida: नोएडा में बोले प्रधानमंत्री- एयर स्ट्राइक के बाद रोया था पाकिस्तान, खुद कहा था नरेंद्र मोदी ने घुसकर मारा

PM Narendra Modi In Noida: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी मेट्रो का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. उन्होंने नोएडा में जनसभा को संबोधित किया.

Advertisement
PM Narendra Modi In Noida: नोएडा में बोले प्रधानमंत्री- एयर स्ट्राइक के बाद रोया था पाकिस्तान, खुद कहा था नरेंद्र मोदी ने घुसकर मारा

Aanchal Pandey

  • March 9, 2019 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नोएडा में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने ब्लू लाइन मेट्रो का विस्तार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्रई नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो छोटे सपने नहीं देखते. उन्होंने एक दुनिया, एक सूरज, एक ग्रिड (One World, One Sun, One Grid) का सपना देखा है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पुराने थके लोगों से देश चलता तो कहां जाता.

नोएडा पर पीएम मोदी ने कहा
आप यहां मोदी-मोदी कर रहे हैं और वहां कुछ लोगों की नींद हराम हो रही हैं. कभी नोएडा की पहचान सरकारी धन की लूट, अथॉरिटी और टेंडर में होने वाले नए नए खेल और जमीन घोटालों की वजह से बनी खबरों के कारण होती थी. आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा की पहचान विकास की परियोजनाओं से है. 2014 से पहले मोबाइल फोन बनाने वाली सिर्फ 2 फैक्ट्रियां थी. आज करीब सवा सौ फैक्ट्रियां देश में मोबाइल बना रही हैं. इसमें से बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां नोएडा में हैं.

जेवर हवाई अड्डा निर्माण पर पीएम मोदी ने कहा
नोएडा की कनेक्टिविटी को और सुधारने के लिए जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने जा रहा है. इससे जुडी सभी प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक स्वर्णिम अवसर लेकर आएगा. अब अगले कुछ हफ्तों में उड़ान योजना के तहत जल्द बरेली से भी उड़ानें शुरू हो जाएंगी. ‘उड़े देश का आम नागरिक’ इस लक्ष्य के साथ अब तक 120 रूटों को शुरू किया जा चुका है.

उत्तर प्रदेश में पावर प्लांट्स उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा
आज दो और बड़े पावर प्लांट्स का शिलान्यास यहां से किया गया है. एक प्लांट यूपी के ही बुलंदशहर के खुर्जा में लग रहा है और दूसरा बिहार के बक्सर में. हमारी सरकार 21वीं सदी में देश की ऊर्जा जरूरतों को ध्यान रखते हुए अनेक क्षेत्रों में काम कर रही है. पहले की सरकारों ने पावर सेक्टर और देश की ऊर्जा जरूरतों को नजरअंदाज किया था. कल कानपुर में पनकी पावर प्रोजेक्ट के विस्तार का काम आरंभ हुआ है. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि पनकी प्रोजेक्ट में 40-40, 50-50 साल पुरानी हो चुकी मशीनों से ही काम लिया जा रहा था. नतीजा ये था कि जो बिजली वहां बन भी रही थी, उसकी कीमत आ रही थी 10 रुपए प्रति यूनिट.

पहले की सरकारों के इसी रवैये ने देश के पावर सेक्टर को खस्ताहाल कर दिया था. देश के लोग वो दिन नहीं भूल सकते, जब टीवी चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज चला करती थी कि पावर प्लांट्स में एक दिन-दो दिन का ही कोयला बचा है. देश के पावर सेक्टर को सुधारने के लिए इसलिए हमारी सरकार ने नई अप्रोच के साथ, नई नीतियों के साथ काम किया. हमने चार चीजों पर फोकस किया, चार अलग-अलग स्तरों पर काम किया- प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्यूशन और कनेक्शन.

ऊर्जा परियोजना पर पीएम मोदी ने कहा

जिस कोयले के आवंटन में देश में करोड़ों का घोटाला हुआ था, उसी कोयले की नीलामी के लिए हमारी सरकार ने देश को एक पारदर्शी और आधुनिक व्यवस्था दी. भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करते समय हमने 2022 तक 175 गीगावॉट क्लीन एनर्जी के उत्पादन क्षमता जोड़ने का लक्ष्य भी रखा. हमारा सपना एक दुनिया, एक सूरज, एक ग्रिड (One World, One Sun, One Grid) का है. 18 हजार से ज्यादा ऐसे गांव जहां आजादी के इतने वर्षों बाद भी बिजली नहीं पहुंची थी, उन्हें हमारी सरकार ने बिजली से जोड़ा.

पुलवामा हमले और आतंकी गतिविधियों पर पीएम मोदी ने कहा

उरी के बाद हमसे सबूत मांग रहे थे। पुलवामा हमला हुआ तो भारत के वीरों ने जो काम किया ऐसा काम दशकों तक नहीं हुआ. हमारे वीरों ने आतंकियों को उनके घर में घुस के मारा है. भारत कभी नहीं भूल सकता कि 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों ने आतंकी हमला किया था. सारे सबूत पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं की तरफ जा रहे थे. लेकिन भारत ने क्या किया, पाकिस्तान को कैसे जवाब दिया? खबरें तो ये भी हैं कि उस समय भी हमारी वायुसेना ने कहा था कि हमें खुली छूट दीजिए. लेकिन हमारे सुरक्षाबलों को छूट नहीं दी गई. उनके हाथ-पैर बाँध कर कहा गया कि आतंक का मुकाबला करिए. याद करिए, साल 2010 में पुणे में एक बेकरी में बम धमाका हुआ, उसी साल वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर बम धमाका हुआ. साल 2011 में मुंबई में फिर आतंकी हमला हुआ. ओपेरा हाउस, जावेरी बाजार, दादर में बम फटे. दिल्ली हाईकोर्ट के सामने भी बम फटा.

सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद आतंक के आकाओं को समझ में आ गया है कि ये पुराना भारत नहीं है. देश के वीर जवान उन्हें जवाब दे रहे हैं, लेकिन इस देश के नागरिक के तौर पर सतर्क रहकर हमे भी अपना दायित्व निभाना है. देश के वीर जवान अपना काम कर रहे हैं, इस समय देश के नागरिक के तौर पर हमें भी सतर्क रहना है, अपना दायित्व निभाना है. उस ताकत को जवाब देना है, जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने का सपना देख रहे हैं. जिसकी रगों में हिंदुस्तान का खून है, उसको शक होना चाहिए क्या? जो भारत माता की जय बोलता है, उसको शक होना चाहिए क्या? ये शक करने वाले लोग कौन हैं? ऐसे लोगों की बातों पर भरोसा करोगे क्या?

पाकिस्तान पर पीएम मोदी ने कहा

इस टुकड़े-टुकड़े गैंग को पहचानिये, सबसे पहले पाकिस्तान ने ट्वीट करके कहा कि भारत की सेना ने हमारे घर में घुसकर मारा है. लेकिन हमारे देश में ऐसे सिरफिरे लोग हैं, जिन्होंने 8-9 बजते ही कहना शुरू कर दिया कि पता नहीं ये बालाकोट कहां है और वहां क्या क्या हुआ.

Lok Sabha Elections 2019 Dates: कब होगा लोकसभा 2019 चुनाव की तारीखों का ऐलान? चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

Narendra Modi Govt Attacks Pakistan: नरेंद्र मोदी सरकार ने बोला हमला, कहा- इमरान खान की नई सोच वाला पाकिस्तान आतंकियों पर दिखाए नया एक्शन

Tags

Advertisement