नई दिल्ली. गुरुदासपुर जिले के दीनानगर कस्बे में हुए आतंकी हमले पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने आतंकी हमला का जिक्र करते हुए कहा कि जब खुफिया एजेंसियों ने पहले से ही ऐसी किसी वारदात की चेतावनी दे दी थी, तो बीएसएफ और सेना ने […]
नई दिल्ली. गुरुदासपुर जिले के दीनानगर कस्बे में हुए आतंकी हमले पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने आतंकी हमला का जिक्र करते हुए कहा कि जब खुफिया एजेंसियों ने पहले से ही ऐसी किसी वारदात की चेतावनी दे दी थी, तो बीएसएफ और सेना ने सीमा को सील कर आतंकवादियों को भारत में घुसने से रोकने की कोशिश क्यों नहीं की.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से लगे हुए पूरे भारतीय बॉर्डर को सील कर देना चाहिए. आतंकवाद केवल राज्य की समस्या ना होकर, पूरे देश की ही समस्या है. सोमवार को गुरुदासपुर में हुए आतंकी घटना में अब तक 13 लोगों समेत गुरदासपुर के एसपी (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह की भी मौत हो गई है. वह गोलीबारी के दौरान जख्मी हो गए थे.