Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #HappyBirthdayRanveerSingh: बनना चाहते थे कंटेंट राइटर, बेमिसाल एक्टिंग और डायलॉग्स ने बना दिया बॉलीवुड का ‘बाजीराव’

#HappyBirthdayRanveerSingh: बनना चाहते थे कंटेंट राइटर, बेमिसाल एक्टिंग और डायलॉग्स ने बना दिया बॉलीवुड का ‘बाजीराव’

चीते की चाल और बाज की तरह पैनी नजर रखने वाले 'बाजीराव' आज 32 साल के हो गए हैं. जी हां बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की. अपनी बोल्ड अंदाज और मंझी हुई एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर रणवीर सिंह का जन्मदिन है.

Advertisement
  • July 6, 2017 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: चीते की चाल और बाज की तरह पैनी नजर रखने वाले ‘बाजीराव’ आज 32 साल के हो गए हैं. जी हां बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की. अपनी बोल्ड अंदाज और मंझी हुई एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर रणवीर सिंह का जन्मदिन है.
 
अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाने वाले रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था. आज रणवीर सिंह के लाखों फैन्स हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें कई छोटे-मोटे रोल करने पड़ते थे. 
 
अपने स्ट्रगलिंग के दिनों में उन्होंने एक विज्ञापन एजेंसी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है.  रणवीर कॉन्टेंट राइटर बनना चाहते थे. इतना ही नहीं अपनी पहली क्लास में इंट्रो के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के डायलॉग बोले थे. जिसे सबने खूब पसंद किया था.
 
 
रणवीर ने 25 साल की उम्र में अपना फिल्मी सफर शुरू किया. बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले ही रणवीर ने अपना सरनेम भवनानी हटा दिया था. शुरुआती दिनों में रणवीर को कहीं न कही यह डर भी सताता था कि उनका नाम रणबीर कपूर से मेल खाने की वजह से उनके करियर पर कोई असर न पड़े.
 
2010 में आई आदित्य चोपड़ा की बैंड बाजा बारात ने रणवीर को बॉलीवुड में अपना नाम मिला. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में बनाई. दीपिका पादुकोण के साथ आई बाजीराव मस्तानी में अपनी बेमिसाल एक्टिंग और डायलॉग ने रणवार ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. आज रणवीर सिंह का नाम बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में लिया जाता है.

Tags

Advertisement