Advertisement

पाकिस्तान से अच्छे संबंध भारत की मजबूरी नहीं: राजनाथ

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज पंजाब के गुरदासपुर जिले में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान पर भरोसा जताया और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि राजनाथ ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत शांति चाहता है पर अगर इसी तरह आतंकी वारदातें जारी रहीं तो शांति प्रक्रिया किसी मजबूरी में नहीं चालू राखी जा सकती. 

Advertisement
  • July 27, 2015 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज पंजाब के गुरदासपुर जिले में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान पर भरोसा जताया और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि राजनाथ ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत शांति चाहता है पर अगर इसी तरह आतंकी वारदातें जारी रहीं तो शांति प्रक्रिया किसी मजबूरी में नहीं चालू राखी जा सकती. 

गृहमंत्री ने कहा कि जब भी पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू की जाती है इसी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने आती है. राजनाथ ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह के लिए नीमच जाने से पूर्व आज यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे जारी अभियान पर भरोसा है और वहां हालात नियंत्रण में हैं.’’ सिंह ने बताया कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, बीएसएफ के महानिदेशक एवं केन्द्रीय गृह सचिव एल सी गोयल से इस संबंध में बात की है. उन्होंने मृतकों के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.

Tags

Advertisement