SP Second List for Lok Sabha 2019 Elections: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा 2019 चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगी. वहीं डॉ पूर्वी वर्मा खीरी और उषा वर्मा हरदोई से मैदान में उतरेंगी. पहली लिस्ट के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे.
लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को लोकसभा 2019 चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 3 महिला उम्मीदवारों के नाम हैं. खीरी लोकसभा सीट से डॉ. पूर्वी वर्मा, हरदोई से उषा वर्मा और कन्नौज से समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव को टिकट दिया गया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने 6 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी.
पार्टी संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उनके भतीजे धर्मेंद्र यादव बदायूं, भाई राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय फिरोजाबाद, कमलेश कटेरिया इटावा, भाई लाला रॉबर्ट्सगंज और शब्बीर वाल्मीकि बहराइच से चुनावी मैदान में उतरेंगे. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन किया है.
समाजवादी पार्टी की दूसरी लिस्ट:
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 8, 2019
सपा की पहली लिस्ट:
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 8, 2019
इसमें आरएलडी भी शामिल है. सपा 37 तो बसपा 38 सीट पर चुनाव लड़ेगी. तीन सीट- मुजफ्फरनगर, मथुरा और बागपत सीट आरएलडी को दी गई हैं. सपा-बसपा ने अमेठी और रायबरेली की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी है. ये दोनों क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माने जाते हैं. सपा-बसपा ने यहां अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. गुरुवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.
इस सूची में 11 प्रत्याशी यूपी की अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं 4 उम्मीदवार गुजरात से मैदान में उतरेंगे. पहली लिस्ट में राहुल गांधी परंपरागत सीट अमेठी और सोनिया गांधी रायबरेली से मैदान में उतरेंगी. फिलहाल अटकलें हैं कि सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल हो सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस को 15 सीट दी जा सकती हैं. राजनीति के जानकारों का मानना है कि यूपी में कांग्रेस ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उन्हें देखकर गठबंधन में शामिल होने की खबरों पर विराम लग सकता है.