नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू की प्रवेश परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक पिछले साल यानी 2016-17 के दौरान एमए सोशियोलॉजी के एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए छात्रों की आंसर शीट में दिए गए नंबर और मेरिट लिस्ट में जारी किए गए नंबर अलग-अलग हैं.
इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों की समिति का गठन किया है जो पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गड़बड़छाले में किसका हाथ है. दरअसल जेएनयू की एडमिशन ब्रांच ने जब फाइनल नंबर और कॉपियों में दिए नंबरों को मिलाकर देखा तो पाया कि 22 कॉपियों में नंबर कम थे लेकिन फाइनल लिस्ट में करीब 50 नंबरों की बढ़ोतरी कर दी गई वहीं 9 कॉपियों में 18 नंबर तक कटौती की गई.
ऐसे हुए गड़बड़ी का खुलासा
जेएनयू प्रशासन के एक अधिकारी के मुताबिक एक आंसर शीट गुम हो गई थी जिसकी तलाश करते हुए नंबरों की फिर से जांच की जा रही थी. जांच के दौरान इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ. अधिकारी के मुताबिक कुल 31 आंसर शीटों में गड़बड़ी पाई गई. पिछले साल एमए सोशियोलॉजी की प्रवेश परीक्षा में कुल 1834 छात्र शामिल हुए थे.