कराची: द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज ना खेले जाने से पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ अगला कदम उठाने जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) की विवाद निवारण समिति के पास मुआवजे से जुड़ा मामला ले जाने का फैसला किया है.
सूत्रों के मुताबिक लंदन में बीसीसीआई अधिकारियों से बैठक करने के बाद पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान, चेयरमैन नजम सेठी और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद ने ये फैसला किया है. इस बैठक में बीसीसीआई का कहना था कि वो बिना सरकार की मंजूरी के पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल सकते हैं.
तनाव
बीसीसीआई ने कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव के चलते भारतीय सरकार भी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को मंजूरी नहीं दे रही है. जिसके कारण पीसीबी को मुआवजा देने का सवाल ही नहीं उठता है. इसको लेकर पीसीबी भी चुप नहीं बैठा और पीसीबी के चेयरमैन ने कहा कि बीसीसीआई को अगर सीरीज नहीं खेलनी थी तो ये बात उनको 2014 में समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले सोचनी चाहिए थी.
करार के मुताबिक 2015-2023 तक भारत पाकिस्तान से 6 सीरीज खेलने पर राजी हुआ था और एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए थे. लेकिन पीसीबी का कहना है कि भारत के सीरीज ना खेलने के कारण उसको नुकसान हुआ है. जिसके चलते पीसीबी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने के लिए बीसीसीआई से लगभग 447 करोड़ रुपए का मुआवजा चाहता है.