मुंबई: मुंबई महानगर पालिका के सभागृह में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे उस समय असहज हो गए, जब उनके सामने मोदी मोदी के नारे लगे. बीजेपी नगरसेवकों ने मोदी मोदी के नारे लगाए. बीजेपी नगरसेवकों को नारेबाजी करते देख शिवसेना नगरसेवकों ने चोर हैं-चोर हैं, घर-घर चोर हैं के नारे लगाना शुरू किया.
उद्धव के साथ मंच पर मौजूद बीजेपी के सीनियर नेताओं ने शांत होने की अपील की. फिलहाल दोनों पार्टियों के नेताओं ने इस घटना पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. शिवसेना के पार्षद किशोरी पडनेकर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता ने चिल्ला कर कहा कि बाला साहब चोर है. लेकिन बीजेपी की ओर से इस आरोप को खारिज किया जाएगा.
बीजेपी पार्षद मकरंद नार्वेकर ने आरोप लगाया है कि शिवसेना ने नेताओं ने कार्यक्रम के दौरान उनके साथ धक्का मुक्की की. इस वजह से जब ठाकरे ने भाषण देना शुरू किया तो बीजेपी नगरसेवक कार्यक्रम से बाहर चले गए. बता दें कि पिछले कुछ समय से शिवसेना और बीजेपी में तनाव चल रहा है.
दरसल चुंगी बंद करके जीएसटी लागू होने से मुंबई महानगर पालिका को होने वाली नुकसान के भरपाई की पहली किश्त आज महाराष्ट्र सरकार ने 647 करोड़ रुपया बीएमसी की तिजोरी में जमा की. चुंगी से BMC को 7 हजार 200 करोड़ रुपया मिलता था, इसी की भरपाई महाराष्ट्र सरकार के वित्त मंत्री सुधीर मुगीटवार और ठकारे मौजूद थे, उसी समय ये नारे लगे.
महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्री सुधीर मुंगीटवार ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि मुंबई का पैसा मुंबई को मिलेगा हमने वैसा ही किया हमने पहली किस्त दे दी है. हम पांच तारीख तक पैसा बीएमसी को हर महीने दे देंगे अगर लेट हुआ तो बैंक दे देगी. आज वेल में जो हुआ उसमें दोनो तरफ के कार्यकर्ताओ का उत्साह में थे, शिवसेना हमारी सहयोगी पार्टी है. मुंबई के किसानो की जो बात है हमको बैंक ने लिस्ट दी थी हम जांच करेंगे और गलत आदमी को पैसा नहीं जाएगा.