Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इजरायल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन से मिले पीएम मोदी, कहा- I फॉर I

इजरायल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन से मिले पीएम मोदी, कहा- I फॉर I

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इजरायल यात्रा के दूसरे दिन वहां के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन से मुलाकात की. पीएम मोदी ने रिवलिन से कहा कि आई फॉर आई है, मतलब इंडिया फॉर इजरायल और इजरायल फॉर इंडिया है.

Advertisement
  • July 5, 2017 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
यरुशलम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इजरायल यात्रा के दूसरे दिन वहां के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन से मुलाकात की. पीएम मोदी ने रिवलिन से कहा कि आई फॉर आई है, मतलब इंडिया फॉर इजरायल और इजरायल फॉर इंडिया है.
 
राष्ट्रपति रिवलिन ने भी पीएम का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी से मेहमान के रूप में मिलकर खुशी हुई. उन्होंने कहा कि भारत के मजबूत देश है और उन्हें मोदी से मिलकर खुशी हुई है. 
 
उन्होंने कहा कि मोदी का मेहमान के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हुई है. भारत और इजरायल अच्छे सहयोगी साबित होंगे और दोनों के बीच गहरा रिश्ता होगा. रिवलिन ने अपनी भारत यात्रा को याद करते हुए कहा कि वह भारत के अपने दौरे को भुला नहीं सकता, वह यादगार यात्रा थी.
रिवलिन से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात की है. वहीं रिपोर्ट्स हैं कि प्रधानमंत्री मोदी आज साल 2008 में मुंबई में हुई 26/11 के पीड़ित 10 साल के बच्चे मोशे से भी मुलाकात कर सकते हैं. 
 
बता दें कि इजरायल यात्रा के पहले दिन मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.  पीएम बेंजामिन ने योग को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और इजराइल साथ मिलकर बेहतर भविष्य के लिए बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं.
 
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम बेंजामिन के गर्मजोशी से स्वागत और उदार आतिथ्य के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया था और कहा था कि ऐसी मेहमान नवाजी देखकर घर की याद आ गई. पीएम मोदी ने कहा कि हमें आतंकवाद, कट्टरवाद और हिंसा का सख्ती से विरोध करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत-इजराइल संबंधों में कई तेज वृद्धि देखी गई है. 
 

Tags

Advertisement