Man Beaten in TV Debate: टीवी न्यूज चैनल के डिबेट शो में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना करने पर भी़ड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. युवक के साथ मारपीट करने वाले लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. मारपीट में युवक को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि अभी तक युवक ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है.
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के एक टीवी न्यूज चैनल के डिबेट शो के दौरान एक युवक को योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना करना महंगा पड़ गया. शो की शूटिंग के दौरान यूपी सरकार की आलोचना करने पर कुछ लोगों ने उस युवक की पिटाई कर दी. युवक की पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. यह घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है. जहां एक निजी टीवी न्यूज चैनल ने एक पब्लिक डिबेट आयोजित की.
इस दौरान चैनल के पत्रकार ने जनता से यूपी सरकार की कार्यशैली के बारे में सवाल किए. इसके जवाब में वहां मौजूद अदनान नाम के युवक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सड़क, रोजगार और शिक्षा की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है, वह पहले जैसी ही है. इसके तुरंत बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने अदनान को पीटना शुरू कर दिया.
https://twitter.com/Benarasiyaa/status/1103320424836784128
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अदनान से मारपीट करने वाले लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. युवक का कहना है कि मौजूदा बीजेपी सरकार की आलोचना करने पर लोगों ने उसे आतंकवादी तक करार दिया. हालांकि यह टीवी शो लाइव नहीं चल रहा था बल्कि रिकॉर्ड किया जा रहा था.
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय नेता भी मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया है कि अभी तक इस मामले में युवक ने भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई है. जैसे ही जानकारी मिलती है जांच शुरू कर दी जाएगी.