Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में कर्जमाफी को लेकर उग्र हुए किसान, सड़कों पर बहाया हजारों लीटर दूध

गुजरात में कर्जमाफी को लेकर उग्र हुए किसान, सड़कों पर बहाया हजारों लीटर दूध

किसानों की कर्जमाफी की मांग की आवाज अब गुजरात में भी उग्र होती जा रही है. बुधवार को कर्जमाफी की मांग करते हुए किसान अहमदाबाद की सड़कों पर उतर आए हैं. जिले के कई इलाकों में किसान उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
  • July 5, 2017 6:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : किसानों की कर्जमाफी की मांग की आवाज अब गुजरात में भी उग्र होती जा रही है. बुधवार को कर्जमाफी की मांग करते हुए किसान अहमदाबाद की सड़कों पर उतर आए हैं. जिले के कई इलाकों में किसान उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
 
बुधवार को अहमदाबाद में एस जी हाई वे जायड्स सर्कल के पास किसानों ने कर्जमाफी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया. किसानों ने सड़क पर हजारों लीटर दूध भी बहा दिया. बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई छत्रिय ठाकोर सेना के अल्पेश ठाकोर कर रहे हैं.
 
ठाकोर ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि आगे आने वाले दिनों में किसान दूध डेयरी में दूध भरवाना बंद करेंगे और ऐसे विरोध प्रदर्शन भी करेंगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने की स्थानीय पी आई ने कोशिश की, लेकिन कुछ असर नहीं हुआ.
 
प्रदर्शन को रोकने की कोशिश में झपाझपी भी हुई. ठाकोर सेना ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों की मांग नहीं मानी गई, उनका कर्ज माफ नहीं किया गया तो पूरे राज्य में किसान सड़कों पर उतरेंगे.

Tags

Advertisement