नई दिल्ली : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जॉम (AIEEA) के स्नातक स्तर और परास्नातक स्तर के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. परिणाम आने के बाद रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Icar.org.in पर देखें जा सकते हैं.
संगठन के अनुसार AIEEA-UG, AIEEA-PG और AICE-JRF/SRF (PGS) के परिणाम 5 जुलाई, 2017 तक घोषित होने की संभावना है. इससे पहले रिजल्ट के 30 जून को घोषित किए जाने की योजना थी. वहीं ICAR भी कल AICE JRF SRF 2017 के परिणाम घोषित करेगा.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने बैचलर डिग्री (एनडीआरआई करनाल, आरएलबी सीएयू, झांसी, और डॉ. आरपी सीएयू, पूसा, बिहार) की 15% सीटें भरने के लिए 22 वीं AIEEA-UG-2017 प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी.
वहीं मास्टर डिग्री की 25% सीटों को भरने के लिए AIEEA-PG-2017 प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के माध्यम से (आईसीएआर डीम्ड-टू-बि-यूनिवर्सिटीज, आईएआरआई, आईवीआरआई, एनडीआरआई और सीआईएफई डॉ आरपीसीएयू, पूसा बिहार) की सीटें भरी जाएंगी. AIEEA-UG-2017 में पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश शामिल नहीं है.