Advertisement

सलाखें : इजरायल जो हर दुश्मन को कुचल डालता है !

दुनिया का एक ऐसा देश जो चारों तरफ से दुश्मनों से घिरा है. दुश्मन भी ऐसे जो हर वक्त जंग को तैयार हैं. जिनका मकसद ही इस मुल्क को मिट्टी में मिला देना है. बावजूद इसके दुनिया का इकलौता यहूदी देश सीना तानकर खड़ा है. वो सिर उठाकर जीता है और अपने हर दुश्मन को मिटाने की ताकत रखता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं इजरायल की.

Advertisement
  • July 5, 2017 4:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दुनिया का एक ऐसा देश जो चारों तरफ से दुश्मनों से घिरा है. दुश्मन भी ऐसे जो हर वक्त जंग को तैयार हैं. जिनका मकसद ही इस मुल्क को मिट्टी में मिला देना है. बावजूद इसके दुनिया का इकलौता यहूदी देश सीना तानकर खड़ा है. वो सिर उठाकर जीता है और अपने हर दुश्मन को मिटाने की ताकत रखता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं इजरायल की.
 
सैन्य ताकत के मामले में इजरायल का कोई तोड़ नहीं है. एक छोटा सा मुल्क होने के बावजूद इजरायल आज ताकतवर मुल्क की फेरहिश्त में शामिल है. इजरायल की एयरफोर्स दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर एयरफोर्स है. इजरायल ऐसा देश है जो एंटी बेलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस है. खास बात है कि यहां का हर नागरिक अपने आप में आर्मी का हिस्सा है. यहां के लोगों में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी है और यही सब इजरायल को दुनिया में सबसे अलग पहचान दिलाते हैं.
 
इजरायल दुनिया का इकलौता यहूदी देश है. जिसकी आबादी दिल्ली से भी करीब आधी यानी 80 लाख के आस-पास है. जिसका क्षेत्रफल इतना है कि तीन इजरायल मिलकर भी राजस्थान के बराबर नहीं हो सकते. वो इजरायल जिसके एक दो नहीं बल्कि चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ दुश्मन मुल्क बसे हैं. इजरायल जहां बॉर्डर पर किसी भी बम, गोली बरसने लगते हैं. इजरायल वो देश जो वजूद में आने के बाद से कई जंग लड़ चुका है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement