MP डेरेक ओ ब्रायन ने किया ममता बनर्जी के बयान का समर्थन

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच फोन पर विवाद की खबरों के बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ' ब्रायन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में उतर आए हैं. डेरेक ने ममता के उस बयान का समर्थन किया है

Advertisement
MP डेरेक ओ ब्रायन ने किया ममता बनर्जी के बयान का समर्थन

Admin

  • July 5, 2017 3:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच फोन पर विवाद की खबरों के बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में उतर आए हैं. डेरेक ने ममता के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें ममता ने कहा था कि राजभवन आरएसएस की शाखा बनता जा रहा है.
 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ओ ब्रायन ने कहा कि राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत में अस्वीकार्य भाषा का प्रयोग किया है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण भी है कि राज्य में राजभवन को आरएसएस शाखा के रूप में बदल दिया गया है. जहां लगभग सभी बिस्तरों और तौलियों पर बीजेपी का लोगो दिखता है.
 
डेरेक ने कहा कि राज्यपाल अब राज्यपाल की तरह नहीं देखते हैं, राज्यपाल का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन राज्यपाल आरएसएस प्रमुख की तरह दिखते हैं जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. 
 
 
बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक बार फिर से सांप्रदायिक हिंसा के बाद बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया था. जिसके बाद राज्यपाल ने इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर सवाल पूछे थे. जिसके बाद ममता ने राज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाए थे.
 
ममता ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर आरोप लगाए थे कि राज्यपाल जिस भाषा में उनसे बात कर रहे थे, उससे ऐसा लग रहा था कि वे राज्यपाल नहीं, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष हों. उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने तक की सोच ली थी. ममता ने कहा कि वह राज्यपाल की दया पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठी हैं.

Tags

Advertisement