Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई हमले में अनाथ हुए 10 साल के मोशे से मिलकर पीएम मोदी बांटेंगे दर्द

मुंबई हमले में अनाथ हुए 10 साल के मोशे से मिलकर पीएम मोदी बांटेंगे दर्द

प्रधानमंत्री मोदी के इजरायल यात्रा का आज दूसरा दिन कई मायने में खास है. आज पीएम मोदी साल 2008 में मुंबई में हुई 26/11 के पीड़ित 10 साल के बच्चे मोशे से मिलेंगे. पीएम मोदी का यह मुलाकात काफी भावूक होगा और ये दुनिया को अपने आप में एक अलग संदेश देगी.

Advertisement
  • July 5, 2017 2:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
यरुशलम : प्रधानमंत्री मोदी के इजरायल यात्रा का आज दूसरा दिन कई मायने में खास है. आज पीएम मोदी साल 2008 में मुंबई में हुई 26/11 के पीड़ित 10 साल के बच्चे मोशे से मिलेंगे. पीएम मोदी का यह मुलाकात काफी भावूक होगा और ये दुनिया को अपने आप में एक अलग संदेश देगी. 
 
बता दें कि मुंबई में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने मोशे के माता-पिता रिविका और गवराइल सहित 8 लोगों की हत्या कर दी थी. जिस वक्त ये घटना घटी थी, उस वक्त मोशे महज दो साल का था. बताया जाता है कि हमले के वक्त काफी मशक्कत से मोशे की नानी ने उसे बचाया था. उसके बाद से मोशे अपनी नानी-नाना के साथ इजरायल में ही रहता है. 
 
 
पीएम मोदी के फैसले का मोशे के परिवार ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस पहल से यह एहसास होता है कि भारतीय उनके दुख में शामिल हैं और उन्होंने उस हमले को भूला नहीं है. 
 
इसके अलावा आज दूसरे दिन पीएम मोदी इजरायल के प्रेसीडेंट रुवेन रिवलीन से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे पर पीएम मोदी इजरायल के साथ कई अहम समझौते कर सकते हैं. 
 
 
कल रात साझा बयान में पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि दोनों देश के सामने आतंकवाद एक बड़ी समस्या है और इसके खिलाफ दोनों देश साथ मिलकर लड़ेंगे. 

Tags

Advertisement