एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू हो गया है, इससे पूर्व कई व्यापारी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले चार दिनों से मार्बल व्यापारी केंद्र सरकार द्वारा मार्बल पर 28 फीसदी टैक्स लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं.
जयपुर : एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू हो गया है, इससे पूर्व कई व्यापारी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले चार दिनों से मार्बल व्यापारी केंद्र सरकार द्वारा मार्बल पर 28 फीसदी टैक्स लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं.
व्यापारी मार्बल को 18 फीसदी के दायरे में रखने की मांग सरकार से कर रहे हैं, उनका कहना है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो वह आंदोलन पर उतर जाएंगे.उदयपुर में विशाल रैली निकालकर जिला कलेक्ट्री के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया है.
प्रतिदिन 20 करोड़ रुपए का कारोबार ठप्प हो रहा है, व्यापारियों में गुस्सा है, गोदाम बंद हैं. हड़ताल के कारण ट्रांसपोर्ट व मजदूर भी प्रभावित हुए हैं.