दीनानगर. पंजाब के गुरुदासपुर के दीनानगर कस्बे में हुए आतंकी हमले के बाद अमृतसर-पठानकोट रेल खंड पर सोमवार को पांच जिंदा बम मिले, जिन्हें सुरक्षा बलों ने सावधानीपूर्वक निष्क्रिय कर दिया. ये बम दीनानगर से पांच किलोमीटर दूर परमानंद रेलवे स्टेशन के नजदीक एक छोटे पुल की रेल पटरियों पर मिले. पंजाब में आतंकवादी हमला, […]
दीनानगर. पंजाब के गुरुदासपुर के दीनानगर कस्बे में हुए आतंकी हमले के बाद अमृतसर-पठानकोट रेल खंड पर सोमवार को पांच जिंदा बम मिले, जिन्हें सुरक्षा बलों ने सावधानीपूर्वक निष्क्रिय कर दिया. ये बम दीनानगर से पांच किलोमीटर दूर परमानंद रेलवे स्टेशन के नजदीक एक छोटे पुल की रेल पटरियों पर मिले.
पंजाब में आतंकवादी हमला, एनएसजी कमांडो की टीम रवाना
इन्हें बड़ी चालाकी के साथ रेल पटरियों से जोड़ा गया था. रेल पटरियों पर बम होने की सूचना मिलने के बाद इससे गुजरने वाली रेलगाड़ी को उस स्थान से 200 मीटर दूर ही रोक दिया गया. इस घटना के बाद अमृतसर-पठानकोट रेलखंड पर रेल यातायात रोक दिया गया.
हमले के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट, राजनाथ करेंगे हाईलेवल मीटिंग
जम्मू एवं कश्मीर की सीमा से काफी पास स्थित दीनानगर के दीनानगर पुलिस थाने पर सोमवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया और लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की.