महाराष्ट्र से एक बीजेपी नेता की शर्मनाक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां के एक बीजेपी नेता पर चलती बस में एक युवती के साख रेप करने का मामला दर्ज किया गया है.
मुंबई: महाराष्ट्र से एक बीजेपी नेता की शर्मनाक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां के एक बीजेपी नेता पर चलती बस में एक युवती के साख रेप करने का मामला दर्ज किया गया है.
खबर के अनुसार यह घटना गडचिरौली जिले के चंद्रपुर इलाके का है. यहां बीजेपी नेता रविन्द्र बावनथड़े ने चलती बस में एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. बस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिसमें यह पूरा मामला रिकार्ड होता रहा. इस दौरान बस में यात्री भी मौजूद थे.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रविन्द्र बावनथड़े बिना किसी के डर से खुलेआम चलती बस में महिला से रेप कर रहा है और सबसे हैरानी की बात यह है कि कोई इसे देख नहीं रहा है जबकि पूरी बस यात्रियों से भरी पड़ी है.
हालाँकि CCTV में देखने से लग रहा है की लड़की और भाजपा नेता एक दूसरे को जानते है. वीडियो वायरल होते ही महिला ने थाने जाकर रेप केस कि शिकायत दर्ज करवाई महिला का आरोप है कि आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया और उसके साथ शादी का भी वादा किया था.
घटना के बाद आरोपी रविन्द्र बावनथड़े फरार है गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.हालांकि पुलिस ने अभी मामले मे कोई प्रतिक्रिया नही दी है बीजेपी के नेता भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है.