महिला वकीलों के कपड़ों से परेशान बार एसोसिएशन ने की ड्रेस कोड की मांग

महिला वकीलों और इन्टर्न्स के कपड़ों से इस वक्त इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन खासा परेशान है. जिसकी वजह से बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट की इंदौर बेंच के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार से ड्रेस कोड को लेकर एडवाइजरी जारी करने की मांग की है.

Advertisement
महिला वकीलों के कपड़ों से परेशान बार एसोसिएशन ने की ड्रेस कोड की मांग

Admin

  • July 4, 2017 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इंदौर : महिला वकीलों और इन्टर्न्स के कपड़ों से इस वक्त इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन खासा परेशान है. जिसकी वजह से बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट की इंदौर बेंच के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार से ड्रेस कोड को लेकर एडवाइजरी जारी करने की मांग की है.
 
इसके अलावा अब लॉ स्टूडेंट्स जीन्स नहीं पहन सकेंगे. 30 जून 2017 को लिखे गए एक लेटर में यह कहा गया है कि ऐसा देखा जा रहा है कि इन्टर्न्स और महिला वकील काफी अनुपयुक्त तरीके से कपड़े पहन रही हैं. ऐसे कपड़े पहन रही हैं जिससे कई बार काफी असहज स्थिति पैदा हो जाती हैं. बता दें कि लेटर में यह भी कहा गया है कि महिला वकीलों के कपड़ों को लेकर सबसे ज्यादा शिकायत महिलाओं ने ही की है.
 
एसोसिएशन सेक्रेटरी मनीष यादव ने लेटर में यह भी कहा है कि नई महिला वकीलों और इन्टर्न्स पर कॉरिडोर में भद्दे कमेंट्स भी किए जाते हैं, जिससे महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है और ऐसे कमेंट्स से व्यवसाय की गरीमा पर भी बुरा असर पड़ता है.
 
सूत्रों की मानें तो करीब 100 नए वकील और इन्टर्न्स हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में वरिष्ठ वकीलों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं जिनमें से 20 फीसदी महिलाएं हैं. 
 
प्रिंसिपल रजिस्ट्रार देवेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा है कि उन्हें ड्रेस कोड की मांग वाला लेटर मिल गया है और उसे आगे स्टेट बार काउंसिल को भेज दिया गया है. सोलंकी ने कहा है कि उन्हें लेटर के साथ-साथ महिला वकीलों से भी इस तरह की शिकायतें मिली हैं.
 

Tags

Advertisement