वडनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडनगर के रेलवे स्टेशन पर बचपन में जिस दुकान पर चाय बेचा करते थे उसे केंद्र सरकार पर्यटन स्थल बना सकती है. केंद्र सरकार ने वडनगर रेलवे स्टेशन और उस चाय की दुकान को नया रूप देने का फैसला किया है.
रविवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा था कि वडनगर रेलवे स्टेशन पर एक छोटी सी चाय की दुकान है जहां से पीएम मोदी ने अपने सफर की शुरुआत की थी, सरकार उस चाय की दुकान को एक पर्यटन केंद्र का रूप देना चाहती है.
हालांकि उस दुकान का असली रूप बरकरार रखते हुए उसे थोड़ा मॉर्डन टच देने की प्लानिंग है. महेश शर्मा ने कहा था कि सरकार वडनगर को दुनिया के मशहूर पर्यटन स्थलों की लिस्ट में लाना चाहती है.
हालांकि सोमवार को आए महेश शर्मा के बयान में यह कहा गया है कि फिलहाल चाय की दुकान को नया रूप देने की कोई योजना नहीं है. उनका कहना है कि वडनगर रेलवे स्टेशन को पर्यटन स्थल बनाने की योजना है लेकिन चाय की दुकान के लिए फिलहाल कोई प्लान नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक वडनगर को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपए का काम किया जा रहा है. जिसका जायजा लेने के लिए महेश शर्मा ने रविवार को वडनगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया था.