भगवान के मंदिर में लोग अपनी आस्था और भक्ति की भेंट चढ़ाने जाते हैं. देश के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, यहां भगवान पद्मनाभस्वामी की मूर्ति के मस्तक पर लगे आठ प्राचीन हीरे गायब हैं.
नई दिल्ली: भगवान के मंदिर में लोग अपनी आस्था और भक्ति की भेंट चढ़ाने जाते हैं. देश के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, यहां भगवान पद्मनाभस्वामी की मूर्ति के मस्तक पर लगे आठ प्राचीन हीरे गायब हैं.
खबर के अनुसार वरिष्ठ सरकारी वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मंदिर में भगवान पद्मनाभस्वामी की प्रतिमा के तिलक में इस्तेमाल होने वाले आठ प्राचीन हीरे लापता हैं.
खबर के अनुसार इन सभी हीरों को गर्भगृह के पास ही तिजोरियों में रखा जाता था. मंदिर के खजांची को कीमती चीजों की जांच के दौरान इस बात का पता लगा. सुब्रमण्यम ने कोर्ट में बताया कि केरल की क्राइम ब्रांच पुलिस इसकी जांच कर रही है.
देश के सबसे अमीर मंदिर में कैसे हुई करोड़ों की हेराफेरी ?
इसके अलावा इन सभी हीरों की कीमत 21 लाख रुपये होने का अनुमान है लेकिन ये बेहद प्राचीन हैं इसलिए इनकी कीमत का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के रजिस्टर से यह पता चलता है कि गायब हीरे करीब 70-80 साल पुराने हैं.
बता दें कि कुछ महीने पहले ही मंदिर से करीब 186 करोड़ रुपये का सोना गायब होने की खबर आई थी. वाकई ये खबर न सिर्फ हैरान करने वाली है बल्कि इसने भक्ति और आस्था के सबसे बड़े केन्द्र को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है.