नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय इजराइल यात्रा पर आज रवाना हो गए हैं. वह शाम 6 बजे इजराइल पहुंचेंगे. इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू खुद पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. 70 साल में पहली बार कोई भारतीय पीएम इजराइल दौरे पर गया है.
दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों के 25 साल पूरे होने के बाद पीएम इजराइल दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान आईटी, एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्रों में कई अहम समझौते हो सकते हैं.
पीएम मोदी और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू स्पेशल डिनर पर मुलाकात करेंगे. डिनर पार्टी पर दोनों नेता अकेले में मुलाकात करेंगे .
पीएम मोदी येरूशलम के म्यूजियम भी जाएंगे. इस म्यूजियम में सिनेगॉग की एक वैसी ही रिप्लिका है जो कोच्ची के म्यूजियम में मौजूद है.
बुधवार को पीएम मोदी और इजराइली पीएम नेतन्याहू इजराइल में रहने वाले भारतीयों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.
इजराइल दौरे के दौरान पीएम मोदी टॉप कंपनी के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे. पीएम इजरायल में पढ़ाई कर रहे इंडियन स्टूडेंट्स से भी मुलाकात करेंगे.