Jammu Kashmir Bus Stand Blast: जम्मू-कश्मीर के जम्मू बस स्टैंड पर गुरुवार को बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए. धमाके के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. यह धमाका बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में हुआ है. हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. धमाके में घायल 28 लोगों हो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
जम्मू.शहर में बस स्टैंड पर धमाके की सूचना आ रही है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 28 लोग घायल हो गए हैं. धमाके के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. यह धमाका बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में हुआ है. हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. जानकारी के मुताबिक धमाके में घायल लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि यह धमाका दोपहर करीब 12 बजे हुआ. घायलों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
धमाका जम्मू बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में हुआ. धमाके की सूचना के तुरंत बाद सुरक्षाबल वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. सुरक्षा बलों ने धमाके वाली जगह को घेर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. प्रथमदृष्ट्या इसे ग्रेनेड ब्लास्ट माना जा रहा है. अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह ब्लास्ट किसी आतंकवादी संगठन की ओर से किया गया है या नहीं. जम्मू के पुलिस आईजी एमके सिन्हा ने मीडिया से बताया कि इस धमाके में 28 से ज्यादा जख्मी हुए हैं. सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें लोग धमाके के बाद इधर-उधर भागते हुए दिख रहे हैं. घटनास्थल पर राज्य के मुख्य सचिल भी पहुंचे हैं और मामले की जांच जारी है. आरोपियों की तलाशी के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं.
J&K: Blast at Jammu bus stand. Injured admitted to hospital. Area has been cordoned off by security personnel pic.twitter.com/utO7RX0GOp
— ANI (@ANI) March 7, 2019
#UPDATE 28 people injured in grenade explosion at Jammu bus stand https://t.co/4Zs62BD7xj
— ANI (@ANI) March 7, 2019
इस धमाके में किसी आतंकी संगठन का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. पिछले महीने 14 तारीख को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भी सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार ने जम्मूू-कश्मीर में सक्रिय सभी अलगाववादी और आतंकी संगठनों पर सख्ती बरती. कई अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली गई. कईयों को हिरासत में भी लिया गया.