Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Paytm ने लॉन्च किया खास फीचर, रेलवे यात्रियों को मिलेगा फायदा

Paytm ने लॉन्च किया खास फीचर, रेलवे यात्रियों को मिलेगा फायदा

मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार सुविधा लॉन्च की है. इसका सीधा फायदा भारतीय रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा.

Advertisement
  • July 3, 2017 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार सुविधा लॉन्च की है. इसका सीधा फायदा भारतीय रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा.
 
Paytm अब अपने रेल बुकिंग प्लैटफॉर्म पर ग्राहकों को PNR स्टेटस चेक करने की भी सुविधा मुहैया करवाएगा. इस सुविधा के जरिए ग्राहक पेटीएम पर टिकट बुकिंग के तुरंत बाद ही पीएनआर स्टेटस चेक कर सकेगा. इसको लेकर पेटीएम ने कहा है कि इस सर्विस के जरिए ग्राहक एक ही प्लैटफॉर्म पर टिकट बुक कर सकेंगे और उसे ट्रैक भी कर पाएंगे.
 
पेटीएम के वाइस प्रेजिडेंट अभिषेक राजन के मुताबिक पेटीएम से रेलवे टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों की सुविधा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. इस साल ग्राहकों को देने वाले फीचर्स में ये फीचर्स सबसे खास है. इस सुविधा के जरिए पेटीएम से रेलवे टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों को पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा.
 
इससे पहले पेटीएम ने ऐलान किया था कि पेटीएम से हर महीने करीब 10 लाख से ज्यादा रेलवे टिकट की बुकिंग होती है. आईआरसीटीसी के बाद पेटीएम रेलवे टिकट बुक कराने की दूसरा बड़ा प्लैटफॉर्म है. बता दें कि रोज करीब 3 करोड़ यात्री भारतीय रेल से यात्रा करते हैं. ये किसी भी माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा तादाद है.

Tags

Advertisement