Saffron Clad Men Attack Kashmiri Vendors: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डालीगंज पुल पर ड्राई फ्रूट बेच रहे दो कश्मीरी युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग कश्मीरी युवको डंडों से पीटते दिख रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली.Saffron Clad Men Attack Kashmiri Vendors: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कमेंट कर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि पिटाई कर रहे भगवाधारी लोग कश्मीरी युवकों से उनका पहचान पत्र मांगते हैं और उनकी पिटाई शुरू कर देते हैं. कश्मीरी युवकों को थप्पड़ और डंडे से पीटा गया. जिसके बाद वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोग सामने आए और कश्मीरी युवकों को बचाया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी फोन कर पुलिस को दी.
हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध जताने के बाद पिटाई करने वाले युवक चले गए. लेकिन वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचीं लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार सुबह एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के वक्त जब उन युवकों से पूछा गया कि पिटाई क्यों कर रहे हो, तो उन्होंने जवाब दिया, वे कश्मीरी हैं.
Another horrific video, Sanghi terrorists brutally beating up Kashmiri traders
Police yet to take any action @ipsnaithani @lkopolice Kind attention .
2/2https://t.co/pX2I6Y9MTw— Md Asif Khan (@imMAK02) March 6, 2019
उक्त प्रकरण में SHO हसनगंज द्वारा अवगत कराया गया कि मु0अ0सं0 80/19 धारा 147/323/504 iPC का पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) March 6, 2019
Man seen in viral video thrashing Kashmiri street vendors in Lucknow has been arrested by Police.More details awaited. pic.twitter.com/uHzlIAvPOX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बुधवार शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद देश के अन्य हिस्सों में भी कश्मीरियों पर हमला होने का मामला सामने आ चुके हैं.