Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Happy BirthDay: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर भज्जी क्रिकेट खेलने की बजाय इस वजह से चलाना चाहते थे ट्रक

Happy BirthDay: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर भज्जी क्रिकेट खेलने की बजाय इस वजह से चलाना चाहते थे ट्रक

आज की ही तारीख को 1980 में जन्मे भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह आज 37 साल के हो गए हैं. हरभजन के जन्मदिन के मौके पर टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनके बारे में एक खास बात का खुलासा किया है.

Advertisement
  • July 3, 2017 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज की ही तारीख को 1980 में जन्मे भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह आज 37 साल के हो गए हैं. हरभजन के जन्मदिन के मौके पर टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनके बारे में एक खास बात का खुलासा किया है.
 
3 जुलाई 1980 को जालंधर में जन्मे भज्जी को सहवाग ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में हरभजन के बारे में एक बात भी बताई. ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सहवाग ने लिखा कि हरभजन सिंह अपने परिवार को सपॉर्ट करने के लिए कनाडा जाकर ट्रक चलाना चाहते थे लेकिन अब वह भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर हैं.
 
 
हरभजन सिंह ने अभी तक टीम इंडिया की ओर से 103 टेस्ट मैच खेले हैं और 417 विकेट झटके हैं. इसके अलावा 236 वनडे मैचों में हरभजन सिंह के नाम 269 विकेट दर्ज हैं. बता दें कि मार्च 2016 में एशिया कप में हरभजन आखिरी बार भारत के लिए खेले थे. हालांकि अभी तक उन्होंने आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है.

Tags

Advertisement