वर्लिंग : पिछले कई दिनों से अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को हिंसा का सामना करना पड़ रहा है. अब एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. इस बार अमेरिका के वर्लिंग शहर में एक भारतीय को मौत के घाट उतार दिया गया है.
गुजरात के राजकोट जिले के धोराजी के रहने वाले प्रतीक जगाणी की बीती रात हत्या कर दी गई. प्रतीक वर्लिंग में एक होटल में काम करता था. उसकी महज तीन महीने पहले ही शादी हुई थी.
ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अमेरिका के अटलांटा में एक गुजराती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुजरात के पाटन के रहने वाले समीर हंसमुख भाई एक वह शॉपिंग कॉम्पलेक्स में ड्यूटी करते थे.
समीर की उसी कॉम्पलेक्स में दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों नकाबपोश बदमाश समीर की हत्या करने के बाद कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए थे.
इससे पहले भी 9 जून को कैलिफोर्निया में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लूटपाट के मकसद से छात्र को गोली मारी गई थी.