नई दिल्ली : एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू हो गया है, कई चीजों के दाम बढ़े तो कई चीजों सस्ती हुईं. मिडिल क्लास के लोगों को हाल ही में एक ओर करारा झटका लग सकता है.
जीएसटी लागू होते ही घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो सकती गई है, अब अगर आप गैस बुक करते हैं तो भुगतान के समय आपको 32 रुपए अधिक चुकाने होंगे. क्या है बढ़ोतरी की वजह, आपको बता दें कि जीएसटी लागू होने और सब्सिडी में कटौती के कारण दाम बढ़े हैं.
गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने से पूर्व कई राज्यों में एलपीजी के लिए टैक्स नहीं देना होता था लेकिन अब एलपीजी को 5 फीसदी के टैक्स स्लैब में रखा गया है.
बता दें कि जून माह से एलपीजी की सब्सिडी में भी कटौती की गई है, उदाहरण के तौर पर अगर इसे समझा जाए तो अगर आपके पास अभी तक बैंक में सब्सिडी 119 रुपए आती थी तो अब आपको महज 107 रुपए ही मिलेंगे. जीएसटी और सब्सिडी में कटौती के कारण आम जनता की जेब पर अब 30-32 रुपए का असर पड़ेगा.