श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने राज्यपाल का पद छोड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने इस्तीफे की पेशकश भी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने केंद्र सरकार के सामने पद छोड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है.
वोहरा ने कहा है कि अब इस पद के लिए किसी और की तलाश करे केंद्र सरकार. बता दें कि वोहरा 25 जून, 2008 से इस पद पर बने हुए हैं.
उन्होंने केंद्र को एक चिट्ठी लिखकर पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि वोहरा की इस पेशकश के पीछे क्या कारण है उसके बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं है.
बता दें कि वोहरा जम्मू कश्मीर के 12वें राज्यपाल हैं. उन्होंने 25 जून 2008 को राज्यपाल का पद संभाला था. उनसे पहले इस पद पर एसके सिन्हा थे.