चीन को लगा बड़ा झटका, दूसरा सबसे भारी रॉकेट की लॉन्चिंग फेल

चीन को आज बड़ा झटका लगा है. उसका अपना दूसरा भारी लिफ्ट वाहक रॉकेट लॉन्ग मार्च-5 वाई 2 की लॉन्चिग असफल हो गया

Advertisement
चीन को लगा बड़ा झटका, दूसरा सबसे भारी रॉकेट की लॉन्चिंग फेल

Admin

  • July 2, 2017 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बीजींग: चीन को आज बड़ा झटका लगा है. उसका अपना दूसरा भारी लिफ्ट वाहक रॉकेट लॉन्ग मार्च-5 वाई 2 की लॉन्चिग असफल हो गया है. चीन की सरकारी सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रॉकेट की उड़ान के दौरान असफलता का पता चला जब हैनान के दक्षिणी प्रांत में वेनबैग स्पेस लॉन्च सेंटर से 7:23 बजे (स्थानीय समय) में विस्फोट हुआ था.
 
सरकारी मीडिया ने कहा है कि इस मामले में आगे की जांच की जाएगी. बता दें कि यह रॉकेट सबसे भारी शेजियायन-18 उपग्रह ले जाने वाला था. सिन्हुला की पहले की रिपोर्ट में बताया गया है कि 7.5 टन वजन के साथ शीजीयन-18 चीन का नवीनतम प्रौद्योगिकी प्रयोग सैटेलाइट है.
 
 
लॉन्ग मार्ज-5 श्रृंखला के लिए इस साल के आखिरी में चांग-5 को भेजने के लिए लॉन्च का अंतिम परीक्षण किया था. इसका उद्देश्य चीन के नए डोंगफांगहोंग -5 (डीएफएच -5) उपग्रह प्लेटफॉर्म का परीक्षण करना था और क्यू/वी बैंड उपग्रह संचार, सैटेलाइट- ग्राउंड लेजर संचार प्रौद्योगिकियों और एक उन्नत बिजली प्रपल्शन प्रणाली का पता लगाना था.
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि अत्यधिक जहरीले प्रपेलन्टस के बजाय रॉकेट पर्यावरणीय रूप से अनुकूल ईंधन का उपयोग करता है, जिसमें कैरोसीन, तरह हाइड्रोजन और तरल ऑक्सीजन शामिल है. 

Tags

Advertisement