CBSE CTET Registration Date Extended: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सीटेट 2019 एप्लिकेशन फॉर्म की डेट 12 मार्च 2019 तक बढ़ा दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 12 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. CBSE CTET Registration Date Extended 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सीटेट 2019 एप्लिकेशन फॉर्म की डेट बढ़ा (CTET 2019 Last Date Extended) दिया है. अब अभ्यर्थी 12 मार्च तक सीटेट 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. सीटेट 2019 एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2019 है. इच्छुक अभ्यर्थी सीबीएसई सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की मानें तो सीटेट 2019 एग्जाम का आयोजन जुलाई में आयोजित किया जाएगा.
CBSE CTET 2019: सीबीएसई सीटेट 2019 के लिए कैसे करें आवेदन
-सीबीएसई सीटेट आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभाग सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं.
-ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद apply online लिंक पर क्लिक करें.
-सीटेट apply online लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म को भर लें.
-फॉर्म भरने के बाद अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
– फोटो सिग्नेचर अपलोड करने के बाद फीस पेमेंट करें.
सीबीएसई सीटेट 2019 एप्लिकेशन फीस (CBSE CTET 2019: Application fee)
सीबीएसई सीटेट 2019 एक पेपर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 700 रुपये और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 1200 रुपये देने पड़ेंगे. सीबीएसई सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in की मानें तो सीटेट 2019 परीक्षा का आयोजन का देश 20 भाषाओं में 97 शहरों में आयोजित किया जाएगा. सीटेट 2019 की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों केंद्र सरकार में निकलने वाली भर्तियों में आवेदन करने के आर्ह होंगे.
RRB Group D Recruitment 2018-19: आरआरबी ग्रुप डी 2019 पीईटी कट-ऑफ रिलीज, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स