Panasonic Eluga Ray 800 launch: पैनासॉनिक ने मंगलवार को अपना बजट फोन इल्यूगा रे 800 लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत सिर्फ 9999 रुपये है. इसमें 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी लगी हुई है. रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.
नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी पैनासॉनिक ने इल्यूगा सीरीज का एक बजट फोन मार्केट में उतारा है. इस फोन का नाम है इल्यूगा रे 800 और इसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है. 1.8GHZ ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है. पैनासॉनिक इंडिया के बिजनेस हेड (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राणा ने एक बयान में कहा, ”इल्यूगा रे 800 में स्टाइलिश लुक्स, बेहतरीन बैटरी लाइफ और एआई अरबो हब जैसे कई शानदार फीचर्स हैं, वो भी बजट प्राइज में.”
इन फोन में 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है. फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगा हुआ है. फोन के कैमरे भी धांसू हैं. रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल ऑटो फोकस (एएफ) वाला है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा है, जिसके साथ फ्लैश भी दी गई है. यह फोन एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है, जिससे आप मल्टी विंडो फीचर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. इस फोन में ड्यूल सिम स्लॉट्स (नॉन-हायब्रिड) दिए गए हैं. इसके अलावा डायरेक्ट वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे शानदार फीचर्स भी इस बजट फोन में मौजूद हैं.
इन फोन से होगा मुकाबला: चूंकि यह फोन 10 हजार से कम के बजट में है तो जाहिर है इसके प्रतिद्वंदी भी बहुत हैं. आसूस जेनफोन मैक्स प्रो एम1, आसूस जेनफोन मैक्स एम2, रियलमी 1, हॉनर 8सी, शाओमी रेडमी नोट 5, रियलमी 2, शाओमी रेडमी वाई 2, लेनोवो के9, सैमसंग गैलेक्सी एम10, जैसे स्मार्टफोन से पार पाना इल्यूगा रे 800 के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है.