नई दिल्ली. 2010 में मिस जॉर्डन का खिताब जीत चुकीं लारा अब्दल्लत अब आतंकवादी संगठन आईएस से लोहा ले रही हैं. लारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी संगठन “घोस्ट सिक्योरिटी” से जु़ड गई हैं. यह संगठन आतंकवादी गुटों के बढ़ रहे ऑनलाइन वर्चस्व को खत्म करना है. लारा घोस्ट सिक्योरिटी में बतौर हैक्टिविस्ट के रुप में काम करती […]
नई दिल्ली. 2010 में मिस जॉर्डन का खिताब जीत चुकीं लारा अब्दल्लत अब आतंकवादी संगठन आईएस से लोहा ले रही हैं. लारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी संगठन “घोस्ट सिक्योरिटी” से जु़ड गई हैं. यह संगठन आतंकवादी गुटों के बढ़ रहे ऑनलाइन वर्चस्व को खत्म करना है.
लारा घोस्ट सिक्योरिटी में बतौर हैक्टिविस्ट के रुप में काम करती हैं. घोस्ट सिक्योरिटी के 70 प्रतिशत सदस्य महिलाएं हैं, जिसमें लारा एकमात्र मुस्लिम सदस्य है. लारा दिन में छह से सात घंटे इन आतंकवादी गुटों के ऑनलाइन खातों का पता लगाकर उन्हें हैक कर बंद करने का काम करती हैं.
-IANS