Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बागी हुए योगी आदित्यनाथ के मंत्री, अपनी ही सरकार के खिलाफ देंगे धरना

बागी हुए योगी आदित्यनाथ के मंत्री, अपनी ही सरकार के खिलाफ देंगे धरना

भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया है. राजभर ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वो सरकार से इस्तीफा दे देंगे.

Advertisement
  • July 2, 2017 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया है. राजभर ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वो सरकार से इस्तीफा दे देंगे. 
 
ओम प्रकाश राजभर ने कहा मेरे ज़िलाध्यक्ष को दारोगा गाली दे रहा है जब हमारे लोगों की नहीं सुनी जाएगी तो मंत्री बनने से क्या ? मैंने सारी बातों से संगठन मंत्री और मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया है. जिले में खुलेआम धुसखोरी चल रही है. बता दें ओम प्रकाश राजभर बीजेपी की सहयोगी पार्टी भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं. 
 
 
बीजेपी सरकार में अनदेखी पर राजभर ने कहा कि यहां मेरी अनदेखी नहीं हो रही है, उस जनता की अनदेखी की जारी है. जिसने भ्रष्टाचार को हटाने के लिए हमे वोट दिया है. उस अधिकारी की हिम्मत देखिए कि वो किसी की बात नहीं सुन रहा है. उस अधिकारी को इतना कौन संरक्षण दे रहा है इसका खुलासा जल्द होगा.
 
 
हमने जनता ने न्याय पाने और भ्रष्टाचार से निजात पाने के लिए वोट किया था. हम हमारी सरकार के खिलाफ धरना नहीं कर रहे हैं हम अपने जिले के भ्रष्ट डीएम के खिलाफ धरना कर रहे हैं. राजभर ने कहा की अगर चार तारीख तक मेरी बात नहीं सुनी गई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. 

Tags

Advertisement