एंटीगा: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे चौथे मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज टीम में एक साथ तीन बदलाव कर सबको चौका दिया है. विराट ने चोटिल युवराज की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया है. जबकि आर अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा और भुनेश्वर कुमार के स्थान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली है. टीम में बदलाव का मुख्य वजह इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन है. पिछले मैचों में आर आश्विन भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाएं हैं.
इसलिए उनकी जगह ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को मौक दिया गया है. भुनेश्वर कुमार भी पहले के कुछ मैचों में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए थे, इसलिए उनको आराम दिया गया है. अब उनकी जगह मोहम्मद शमी खेल रहे हैं. जबकि युवराज सिंह को मैच से बाहर बैठाने के पीछे उनका चोटिल होना बताया जा रहा है. हालांकि युवराज सिंह भी अभी तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. तीसरे वनडे मैच में युवराज केवल 39 रन बनाकर चलता बने, जबकि उस समय टीम इंडिया को अच्छी और मजबूत साझेदारी की दरकार थी.
भारत:
अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज:
जेसन होल्डर (कप्तान), काइल होप, शाई होप, रोस्टन चेज, जेसन मोहम्मद, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, देवेन्द्र बिशु, अल्जर्री जोसेफ, केसरिक विलियम्स.