Bappi Lahiri Biopic Ranveer Singh: मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी बोले- बायोपिक में उनका किरदार निभाएं रणवीर सिंह

Bappi Lahiri Biopic Ranveer Singh: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी चाहते हैं कि अगर उनकी बायोपिक बनें तो उसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएं. बप्पी लहरी ने कहा कि कई फिल्म निर्माता उन्हें बायोपिक का प्रस्ताव दे चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है.

Advertisement
Bappi Lahiri Biopic Ranveer Singh: मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी बोले- बायोपिक में उनका किरदार निभाएं रणवीर सिंह

Aanchal Pandey

  • March 5, 2019 11:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवु़ड, डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में आजकल बायोपिक फिल्मों का दौर है, चाहे वो संजय दत्त पर बनी “संजू” हो या पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी ”एमएस धोनी.” ताजा खबरों की मानें तो अब इस फेरहिस्त में बॉलीवुड मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी का नाम शामिल होने जा रहा है. खुद बप्पी लहरी ने इस बात को एक न्यूज पोर्टल के साथ शेयर किया है. इसके साथ ही बप्पी लहरी ने कहा है कि अगर उनके जीवन पर बायोपिक बनती है तो उनकी जवानी का किरदार निभाने के लिए रणवीर सिंह फिट बैठेंगे.

न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत करते हुए बप्पी लहरी ने खुलासा करते हुए बताया कि कई लोग उन्हें बायोपिक के लिए पूछ चुके हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने किसी भी फिल्म मेकर को हामी नहीं भरी है और इसे लेकर अभी फैसला करना बाकी है. लेकिन माना जा रहा है कि इस साल बप्पी लहरी की बायोपिक पर काम शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही बप्पी लहरी ने आगे कहा कि अगर उनकी जिंदगी पर आधारित कोई बायोपिक बनती है तो उसमें वे रणवीर सिंह उनका किरदार निभाते हुए देखना पसंद करेंगे.

https://www.instagram.com/p/BeMArkzhxmM/

बता दें कि रणवीर सिंह और बप्पी लहरी में काफी अच्छे संबंध है. सिंबा फिल्म के हीरो रणवीर सिंह कई बार कह चुके हैं कि वे बप्पी लहरी के बहुत बड़े फैन हैं. इतना ही नहीं बीते साल हुए 63वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में रणवीर सिंह ने बप्पी लहरी को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया था. कुछ समय पहले दोनों एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें रणवीर सिंह भी बप्पी लहरी के साथ उन्हीं के लुक में नजर आए थे.

Game Of Thrones Season 8 Trailer Trend on twitter: गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का ट्रेलर ट्विटर पर ट्रेंड, खूब Memes और जोक्स वायरल

Mukesh Ambani Forbes Ranking: फोर्ब्स लिस्ट में दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स बने रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी, अमेजन CEO ने किया टॉप

Tags

Advertisement